गलियां बनीं झील, सड़कें तालाब
बेसमेंट में भरा पानी, गाड़ियां डूबीं
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन आफत ने बेहाल कर दिया। बीती रात करीब 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह भी हल्की बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। ऐसे में गर्मी से राहत मिली, लेकिन सड़कें तालाब बन गई, वाहनों की रफ्तार थम गई और अंडरपास झीलों में तब्दील हो गए हैं।
रुक-रुक कर हुई बारिश से अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया और जाम के हालात पैदा हो गए। वाहनों की कतारें लग गर्इं। मौसम विभाग के अनुसार पांच अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना व्यक्त की है।
गाजियाबाद में पानी में डूबे वाहन
गाजियाबाद में देर रात झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़कों पर लबालब पानी भर गया। कई कॉलोनियों व मोहल्लों में घरों में आधी रात को पानी घुसने से लोग सो नहीं सके। मुख्य मार्गों के अलावा नेहरू नगर, अशोक नगर समेत विभिन्न इलाकों में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया। बहुमंजिला अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी पानी घुस गया। लोगों के पार्किंग में खड़े वाहन पानी में डूब गए। बारिश का सिलसिला आधी रात गुरुवार सुबह तक जारी रहा।
नोएडा में बेसमेंट बने तालाब, दर्जनों गाड़ियां डूबी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी में रहने वाले लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गई। देर रात हुई बारिश ने बेसमेंट में खड़ी गाड़ियों को डुबो दिया। इससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बेसमेंट में पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में गुरुवार सुबह लोगों को गाड़ियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आॅफिस के लिए तैयार होकर निकले लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई निवासियों की आदि गाड़ियां पानी में डूब गई जिससे उनकी गाड़ियों को गद्दियां गीली हो गई। निवासियों ने बताया कि बिल्डर की ओर से उन्हें धोखा दिया गया है।