अछनेरा में मिली लावारिस बाइक, रैकी का किसी करीबी पर शक
आगरा/फरह। दो दिन पहले आगरा-मथुरा हाईवे पर कारोबारी भाईयों को अगवा कर हुई लूट में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। पुलिस ने मथुरा से लेकर आगरा तक लगे कैमरों से तलाश कर रही है। पुलिस की एक टीम आगरा में डेरा डाले हुए है। पुलिस रैकी करने वालों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सराफा कारोबारी भाइयों की कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार नमक की मंडी में दुकान है। दोनों भाई कार से 75 किलोग्राम चांदी की राखियां लेकर चालक के साथ घर जा रहे थे। हिन्दुस्तान कॉलेज के पास बोलेरो और बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेरा था। आगरा के सराफा बाजार से निकलने के बाद किसी कारोबारी के साथ की यह पहली वारदात नहीं है। जब भी इस तरह की घटना होती है जांच में यही निकलकर आता है कि रेकी बाजार से शुरू हुई थीं। इस मामले में भी यही माना जा रहा है कि बदमाशों के साथियों ने नमक की मंडी से ही सराफा कारोबारी भाइयों का पीछा शुरू किया होगा। हिन्दुस्तान कॉलेज के पास सुनसान पड़ता है। आगरा-मथुरा का बार्डर है। बदमाशों ने पहले से वारदात के लिए इस जगह को चिह्नित कर रखा था
आगरा में मथुरा पुलिस की टीम ने डेरा डाल रखा है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कर्मी नमक की मंडी और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। वहीं, अछनेरा मार्ग से आगरा आने वाले मार्ग के भी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह मानकर चल रही है कि बदमाशों को पता था कि कारोबारी भाई चांदी लेकर आ रहे हैं। यह जानकारी कोई करीबी ही दे सकता है। इस एंगल पर भीे मथुरा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सराफा बाजार नमक की मंडी में मथुरा पुलिस की टीम ने बुधवार को कई घंटे छानबीन की।
चौकी पर लगे कैमरों ने भी नही दिया पुलिस का साथ
बदमाशों की खोज को पुलिस अधिकारियों ने रैपुराजाट पुलिस चौकी के सीसी कैमरों को खंगाला, लेकिन पुलिस की तीसरी आंख भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी। कैमरे का फोकस चौकी के पास तक ही दिखा सका।
गैर जिलों के हो सकते हैं बदमाश
चांदी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का वारदात करने का तरीका काफी अलग रहा। कारोबारी के बेटों को वाहन समेत अगवा करना, पुलिस को चकमा देना और बोलेरो का इस्तेमाल बदमाशों के गैर जनपद का होना का संकेत करता है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि वारदात के तरीके से बदमाशों के गैर जनपद से जुड़ा होने का संकेत करता है।
लावारिस बाइक के मालिक से पूछताछ
चांदी लूट के बाद बदमाश कारोबारी के बेटों को अछनेरा मार्ग पर उतारने के बाद उनके मोबाइल लेकर फरार हो गए। अछनेरा की ओर से गश्त करके लौट रहे थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह को कारोबारी के बेटे मिले। इसके बाद पुलिस ने अछनेरा मार्ग पर तलाशी अभियान चलाया तो एक बाइक लावारिश हालत में गांव करनपुर के समीप मिली। पुलिस जानकारी के बाद इसके मालिक को आगरा के कस्बा अछनेरा से पकड़ कर ले आई, थाने में पूछताछ के बाद एसओजी टीम उसे साथ ले गई।
खंगाले गए सीसी कैमरे
चांदी लूट के दूसरे दिन पुलिस हाईवे के सीसी कैमरों को खंगालती रही। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह स्वयं कारोबारी की कार के चालक शब्बीर को लेकर सुबह से देर शाम तक बदमाशों का सुराग लगाने में जुटे रहे। वहीं, चालक के स्वजन पूरे समय थाने में बैठे रहे। उधर, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, सीओ श्वेता वर्मा अधिनस्थों से मामले का अपडेट लेने के लिए थाने में बैठे रहे। वहीं, आधा दर्जन टीमें भी बदमाशों की टोह लेती रहीं।