निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के दावे बताए गलत
फर्जी वोटर मामले में दी सफाई, नहीं थमा विवाद
नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दो मतदाताओं के बारे में बताए तथ्यों को गलत ठहराया है। यह दावा निर्वाचन अयोग ने वेबसाइट से मिलने के बाद किया है। इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वार जारी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव का नाम मुंबई, बैंगलोर और लखनऊ की दो विधानसभा मतदाता सूची में अंकित होने का दावा किया गया है। इसी तरह विशाल सिंह का नाम बैंगलोर के साथ वाराणसी की दो विधानसभा की मतदाता सूची में होने का दावा किया था। इसकी पुष्टि के लिए दोनों का नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया गया तो सामने आया कि दोनों का नाम बैंगलोर अर्बन की विधानसभा महादेवपुरा की मतदाता सूची में अंकित है। दोनों का नाम लखनऊ पूर्व और वाराणसी कैंट विधानसभा की मतदाता सूची में अंकित नहीं है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें पत्र लिखकर जवाब मांगा है। इस पत्र में उनसे कहा गया है कि वह निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर उन मतदाताओं के नाम दें, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि या तो वे अयोग्य होकर भी सूची में हैं या योग्य होते हुए भी सूची से बाहर कर दिए गए हैं।
वहीं दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ एकजुटता दिखाई। सूत्रों का कहना है कि विपक्ष 11 अगस्त को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालेगा। इस बैठक में 24 दलों के नेताओं में शरद पवार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और कई तमामा वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राहुल के समर्थन में थरूर
नई दिल्ली। लंबे समय बाद केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी पार्टी के समर्थन में नजर आए। शशि थरूर ने शुक्रवार को ‘वोट चोरी’ के राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया। राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत से ‘बड़े आपराधिक धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया था। बीते कुछ महीनों से पार्टी आलाकमान से इतर नजरिया रखने वाले शशि थरूर ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इन आरोपों की जांच होनी चाहिए। राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली के ‘ठोस सबूत’ पेश किए और भारतीय चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया। थरूर ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने और स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया। वहीं भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पर हार के कारण निराशा में ऐसा कहने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करके सबको चौंका दिया है। शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि इन गंभीर सवालों का जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र बहुत कीमती है और इसे लापरवाही या जानबूझकर छेड़छाड़ से बर्बाद नहीं होने देना चाहिए।