घटना में पांच से अधिक लोग घायल
71 किलो की कांवड़ ला रहे थे श्रद्धालु
किरावली। आगरा-जयपुर मार्ग पर गांव सराय इंडियन आॅयल पम्प के समीप 71 किलो गंगाजल की कावर लेकर जा रहे युवकों को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना कागारौल के गांव टीकरी से डेढ दर्जन के लगभग युवक सोरों स्थित गंगाजी से 71 किलो गांगाजल की कावर लेकर अपने गांव टीकरी में सोमवार को शिव मंदिर में चढाने के लिए आ रहे थे। इस – दौरान आगरा जयपुर मार्ग थाना किरावली के अन्तर्गत ग्राम सराय के समीप इंडिया आॅयल पम्प के समीप रविवार रात्रि 11 बजे के लगभग गुजते समय बेकाबू क्रेटा गाड़ी ने कावर लेकर जा रहे युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे रौकी उर्फ यदुवीर पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ कलुआ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।कन्नू पुत्र भूपेंद्र, गोविंदा पुत्र गीताराम, सुभाष पुत्र सुरेश, राकेश पुत्र यादराम, आदि गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई और क्रेटा गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।