शातिर का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार
आगरा। थाना बरहन पुलिस ने आहरण चौकी क्षेत्र के कटका पुल के पास से नकब लगाकर चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले एक युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा कुछ संदिग्धों के कटका पुल के पास से निकले जाने की सूचना पर थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी तभी बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया। तो बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो शातिरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक शातिर चरण सिंह पुत्र पातीराम के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान चरण सिंह पुत्र पातीराम निवासी ग्राम बागबदिक मेहरारा, थाना सैपऊ, जनपद हाथरस के रूप में हुई है।
मौके से आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जीवित कारतूस, तथा दिनांक 6/7 जून 2025 की रात्रि को ग्राम चंद्रभान में सैफुद्दीन के घर हुई नकबजनी की घटना से संबंधित चोरी गया मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है।
बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो आरोपियों ने भागने की काशिश की । गाड़ी फिसल गई। अंधेरे का फयदा उठाकर आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन एवं विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो चोर
शटर तोड़कर दुकानों को बना रहे थे निशाना
आगरा। जगदीशपुरा पुलिस ने थाना क्षेत्र में शटर तोड़कर दुकानों में चोरी करने वाले दो चोरों पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा पुलिस को थाना क्षेत्र में शटर तोड़कर चोरी करने वाले शातिरों के शहर छोड़कर भागने की सूचना मुखबिर ने दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बिचपुरी पथौली पर वाहन चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने भागने का प्रयास पर पुलिस पर जानलेवा हमले की नियत से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों की पहचान साजिद और सहवान के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी का माल लेने आये थे। पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।