प्राइवेट वाहन में जा रहे थे स्कूल के बच्चे
हादसा होने के बाद भी नही जागे जिम्मेदार
आगरा। आरटीओ और पुलिस विभाग की अनदेखी के चलते छात्रों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। वाहन चालक अपनी मनमानी से सड़को पर वाहन दौड़ा रहे है। जिम्मेदार एसी कमरों में बैठ कर कार्यवाही के खाखे तैयार कर रहे है।
शुक्रवार सुबह हाईवे पर चलती स्कूल वैन का पहिया निकने से सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। वैन मे स्कूल के बच्चे सवार थे। जानकारी के अनुसार सेंट एंथनीज स्कूल के बच्चे वैन में सवार थे। हादसा आगरा ग्वालियर हाइवे के सेवला चुंगी का बताया जा रहा है। प्राइवेट रजिस्ट्रेशन में पास वैन में स्कूल के बच्चे जा रहे है। पुलिस विभाग और आरटीओ के अधिकारी आंख बंद किये है। प्राइवेट वाहनों में स्कूल के वाहन ले जाने के दौरान पहले भी हादसे हो चुके है। लेकिन वाहनों पर कार्यवाही नहीं हुई है।
एक महीने पहले भी हुआ था स्कूल की वैन में हादसा
आगरा। पिछले माह दो जुलाई को हरिपर्वत थाना क्षेत्र के बाग मुजफ्फर खां स्थित सेंट जॉर्जेस स्कूल यूनिट-2 में11 बच्चों से भरी वैन 10 फीट गहरे नाले में गिरी गई थी। वैन की हैंड ब्रेक हटने की वजह से हादसा हुआ थी। बच्चों की चीखपुकार के बाद चालक परिलाचकों ने वैन को नाले से बाहर निकाला था। उन्होंने नाले में उतरकर वैन के शीशे तोड़कर सभी को सकुशल बाहर निकाला। बच्चों को भी चोट आई थी। हादसे के बाद एक दो दिन पुलिस और आरटीओं की टीम ने स्कूलों के वाहनों का निरीक्षण किया था। लेकिन उसके बाद दोनों विभाग फिर कुंभ करण की नींद सो गये।