पुराने मामले में भाजपा नेता ने कराया था सोहेल का राजीनामा
आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट में भाजपा नेता सुमित दिवाकर पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सोहेल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना 6 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे हुई थी, जब सुमित शाह मार्केट में निजी काम से गया था। अंडे की दुकान के पास खड़े होने के दौरान सोहेल ने उन पर गोली चला दी, जो कान को छूकर निकल गई। वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद गुरुवार को सुमित दिवाकर निवासी जेपी नगर, न्यू आगरा की तहरीर पर सोहेल,शाहरुख और राजा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। सुमित ने बताया कि उसकी दुकान पर काम करने वाले सोनू का सोहेल से विवाद हुआ था, जिसकी मध्यस्थता उन्होंने कराई थी। तभी से सोहेल उनसे रंजिश मानता था। वहीं 7 अगस्त की रात पुलिस,, सर्विलांस और एसओजी टीम ने पालीवाल पार्क के पास चेकिंग के दौरान आरोपी सोहेल को रोका। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सोहेल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।