नौ जुआरियों से बरामद हुए मोबाइल और कई वाहन
आगरा। जगदीशपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर जुए के फड़ से नौ जुआरियों को पकड़ा है। जुआरी सेक्टर के एक मकान में जुआ खेल रहे थे। मौके पर आरोपियों से मोबाइल फोन, वाहन, ताश की गड्डी और नगदी बरामद हुई है।
थाना जगदीशपुरा पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आवास विकास में एक मकान के अंदर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने इसके बाद छापा मार दिया। जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 9 जुआरियों को पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्तों से 24 हजार नगद, 10 मोबाइल फोन, 2 ताश की गड्डी और 5 दो पहिया वाहन बरामद किए है।
पकड़े गए जुआरी: पकड़े गए लोगों में गोवर्धन सुखवानी पुत्र स्व० मूलचन्द निवासी सेक्टर तीन आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा, श्याम पुत्र स्व. किशनचन्द निवासी नगला छिद्दा लगडे की चौकी थाना हरीपर्वत, पवन शर्मा पुत्र स्व. बाबूलाल शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा, सुरेश कुमार पुत्र इन्द्र कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा, विजय वर्मा पुत्र हरीओम वर्मा निवासी नई आबादी पाराशर कॉलोनी सिरोली रोड धनौली थाना मलपुरा, अमित पुत्र टहलराम निवासी – सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी थाना जगदीशपुरा, लोकेश पुत्र रामजी लाल निवासी नगला छिद्दा लंगड़े की चौकी थाना हरीपर्वत, देवानन्द पुत्र चुहेतराम निवासी- मारुति स्टेट बोदला थाना जगदीशपुरा, महादेव पुत्र आसनदास निवासी सेक्टर 8 आवास विकास कालोनी थाना जगदीशपुर के जुआरी शामिल है।