बाइक चोरी कर हाथीघाट स्थित मंदिर की पार्किंग में खड़ी करते थे शातिर
दूसरे आरोपी भीड़ भाड़ में मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर राहगीरों को बेचते थे
आगरा। छत्ता थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल और बाइक चोरी करने वाले तीन अलग-अलग शातिरों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के छह मोाबाइल और चार स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अपुसार छत्ता पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मार्केट और मंदिरों में आने वाले लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी आस्था सिटी सेंटर के पास भागने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर आस्था सिटी सेंटर के पास से दो मोबाइल चोर पुष्पेन्द्र और भूरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि वह शहर के अलग-अलग हिस्से में चोरी की वारदात करते है। राह चलते लोगों को सस्ते दामों में मोबाइल बेच देते है। उन पैसों से ऐश करते है।
बाल अपचारी करता था बाइक चोरी: छत्ता पुलिस ने मंगलवार को एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाल अपचारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी मंजीत पुत्र प्रमोद के साथ मिलकर शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों से चोरी बाइक चोरी करते है। चोरी के वाहनों को हाथी घाट पर बने मंदिर के पीछे खडेÞ कर देते है। पुलिस ने बाल अपचारी की निशान देही पर मंदिर के पीछे से एक बाइक और दो स्कूली बरामद की है। शातिर बाल अपचारी ने बताया कि वह मंदिर के पीछे गाड़ी खड़ी करते थे मौका मिलते ही उन्हे कहीं दूर जाकर बेच आते थे। थाना प्रभारी छत्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र से एक बाइ चोरी हुई थी। मुकदमा संख्या 82/2025 पंजीकृत कर बाइक की तलाश में टीम को लगाया था। टीम ने सोमवार रात को चेकिंग के दौरान अंम्बेडकर पुल से आते हुए दो लोगों को इशारा किया। जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग गया। बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में शामिल: थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, उ.नि सूर्यपाल, उ.नि अंकित कुमार, उ.नि वागिस कुमार निखिल कुमार आशीष और अखिलेश शामिल रहे।