पीएम मोदी ने नाराज हैं, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी का छलका दर्द
कानपुर/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए भाषण पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने सरकार की कूटनीति और राजनीति पर सवाल उठाए हैं।
बकौल ऐशान्या द्विवेदी प्रधानमंत्री ने आज विस्तार से सब कुछ बताया…पहलगाम हमले के तुरंत बाद विपक्ष ने सवाल किया कि सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है, फिर आॅपरेशन सिंदूर हुआ, जब आॅपरेशन रोक दिया गया, तो उन्होंने फिर सवाल करना शुरू कर दिया कि हम कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं…एक बात जिसका मुझे सबसे ज्यादा दुख है कि प्रधानमंत्री ने उन 26 लोगों के लिए कुछ नहीं बोला। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उन 26 पीड़ितों का जिÞक्र किया और मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन 26 लोगों का जिÞक्र करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया आपको बता दें कि इसके पहले शहीद शुभम की पत्नी ने भारत-पाक मैच को मंजूरी देने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने मैच के बॉयकॉट का ऐलान किया है। साथ ही कहा कि अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं और पहलगाम हमला इतनी जल्दी भूल गए। अब एक बार फिर से पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों का जिÞक्र नहीं होने पर अपनी निराशा जाहिर की है..।
लोकसभा में आॅपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद अपनी छवि बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के दावों का खंडन करने की चुनौती दी।
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने 1971 की तुलना आॅपरेशन सिंदूर से की। उस वक्त इंदिरा गांधी में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। हमने अमेरिका की नहीं सुनी। इंदिरा गांधी ने जनरल मानेक शॉ को आजादी दी। तब एक लाख पाकिस्तान सैनिकों ने सरेंडर किया और एक नया देश बना। आॅपरेशन सिंदूर में सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था कि हमला करने वाले हैं। आपने पाकिस्तान को सीधे अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति बता दी। हमने पाकिस्तान को बता दिया कि हमारी राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। भारत सरकार पाकिस्तान को खुद ही बता रही है कि हमें युद्ध नहीं चाहिए।