बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में तड़के हुआ हादसा
भगदड़ से दो की मौत, 38 श्रद्धालु घायल
पुलिस, प्रशासन के साथ बचाव दल पहुंचा
बाराबंकी। सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट आने से भक्तों में भगदड़ मच गई। हादसे में 38 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें 10 से अधिक की हालात गंभीर बनी हुई है।
खबर मिलने पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी फोर्स और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित कर फिलहाल मंदिर में कई घंटों तक पूजा-अर्चना प्रभावित रही। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
प्रशासन के अनुसार घटना सोमवार को सुबह के तीन बजे करीब की है। सावन मास का तीसरा सोमवार होने की वजह से भक्तों की भीड़ बढ़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय बंदर बिजली के तार पर कूदा और इसके बाद बिजली का तार टूटकर गिर गया और टीनशेड में करंट उतर आया। करंट लगने के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। महिला, पुरुष और बच्चे भागने लगे। देखते ही देखते आस्था के स्थान पर चीख-पुकार और हल्ला मच गया। खुद को बचाने के लिए भक्त एक दूसरे को रौंदते हुए निकलने लगे। भगदड़ में गिर कर दो लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए।
मंदिर के हालात सामान्य होने पर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इसमें से कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार भगदड़ÞÞÞÞ की चपेट में आकर प्रशांत (22)पुत्र रामकृपाल मृतक मुबारक पुर लोनीकटरा तथा एक अन्य 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि घायलों में रंजीत (26)पुत्र साहब दीनमोहदीपुर सतरिख, पलक (13) पुत्री रंजीत रामछतौरा कोठी, संध्या (24) पुत्री महेश भुलभुलिया कोठी, सुंदरम सिंह (14) पुत्र सरतेजमोहदीपुर कोठी, लक्ष्मी(18)पुत्री पवन बिबियापुर घाट कोठी, अमन(18) पुत्र बाबादीन गढी घोसियामऊ सुबेहा, बैजनाथ(22)पुत्र जगजीवन सुबेदार पुरवा हैदरगढ़ की हालत गंभीर बनी हुई है।
नैना देवी श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 4 की मौत
लुधियाना। देर रात हिमाचल प्रदेश के माता नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप असंतुलित होकर जगेड़ा नहर में जा गिरी। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। चार श्रद्धालु अब तक लापता है। पिकअप में करीब 26 लोग सवार थे। सभी भक्त लुधियाना के गांव मानकवाल निवासी है। बताया जाता है कि एक वाहन को ओवरटेक करते समय गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार पिकअप नहर में जा गिरी। खबर मिलने पर रेस्क्यू टीमों ने देर रात से आॅपरेशन सर्च शुरू कर दिया। बचाव दल ने 22 लोगों को सुरक्षित नहर से निकाल लिया, चार लोग अभी भी लापता है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), मंजीत कौर (58), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाश दीप सिंह (8 वर्ष) के रूप में हुई है। चारों मृतक मानकवाल गांव के निवासी थे। मृतकों के शव रात करीब 2 बजे लुधियाना के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं लापता लोगों की तलाश में फायर विभाग की टीमें लगी हुई हैं।