मप्र के सीहोर में झरना नहाते समय हादसा
लापता छात्रों की तलाश को बचाव अभियान
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां वीआईटी यूनिवर्सिटी के पांच छात्र झरने में नहाने के दौरान डूब गए। हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन लापता हैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल और रेस्क्यू टीम पहुंच गई और लापता छात्रों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा दौलतपुर के जंगल के भेरूखो झरने में हुआ। वीआईटी यूनिवर्सिटी के पांच छात्र झरने में नहाने के दौरान डूब गए। जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि तीन लापता हैं। जानकारी सामने आई है कि सेल्फी लेने के दौरान एक छात्र का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में एक-एक करके सभी हादसे का शिकार हो गए। दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन लापता हैं।
सभी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू आॅपरेशन में दिक्कतें आईं। सोमवार को सुबह से रेस्क्यू आॅपरेशन को तेज कर दिया गया है। मौके पर राज्य पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं और बचाव कार्य जोरशोर से किया जा रहा है। मामले में वीआईटी यूनिवर्सिटी के कुलपति अमित ने बताया कि दुखद घटना हुई है। दो छात्रों की मौत की जानकारी मिली है। वहीं, तीन छात्र अब भी लापता है। छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने मृत छात्रों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई।