पुलिस-आरटीओ की संयुक्त टीम की डग्गेमार वाहनों पर नजर
आगरा। रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेन एवं रोडवेज बसों में ही भीड़ नहीं रहती है। बल्कि डग्गामार वाहन संचालकों की भी मौके का फायदा उठाकर मनमानी किराया वसूल करते है। लेकिन इस बार आरटीओ विभाग ने पहले से ही इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के मन बना लिया है।
भाई या बहन कहीं भी हों लेकिन इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने जरूर पहुंचती हैं। यदि कहीं बहन भाई के घर नहीं पहुंच पाती है तो भाई खुद अपनी बहन के यहां पहुंचकर रक्षा सूत्र बंधवाता है। ऐसे में रेलवे और रोडवेज के अधिकारियों की नाकामी की वजह से डग्गेमार चालकों की मौज आ जाती है और वह सवारियों से मनमाना किराया वसूल करते हैं। लेकिन इस बार डग्गेमार बस चालकों की मनमानी को रोकने के लिए आरटीओ विभाग ने कमर कस ली हैं। वह पुलिस के साथ मिलकर डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करेंगे।
तीन दिन रहेगा रोडवेज में महिलाओं के लिए फ्री सफर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को एक तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं और बेटियों निशुल्क यात्रा करने की सौगात दी है। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ एक सह यात्री भी यात्रा कर सकता है जिसकी यात्रा भी बिल्कुल निशुल्क रहेगी।
एसी बसों में देना होगा किराया
बहनों के लिए यह यात्रा सिर्फ यूपी रोडवेज की बसों के साथ-साथ अन्य राज्यों की बसों में भी फ्री रहेगी। इसके साथ महिलाएं और बेटियों के लिए सिर्फ नान एसी बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी। अगर आप एसी बस में यात्रा करते हैं तो आपको किराया देना होगा। आरटीओ प्रशासन आरके सिंह ने बताया कि रक्षाबंधक के त्यौहार पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सौगात दी है। आरटीओं टीम में पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। मनमानी करने वाले डग्गेमार वाहनों पर टीम कार्यवाही करेगी।