चलते आॅटो में शातिर लुटेरे ने युवती से छीना था मोबाइल
मोबाइल के साथ करीब 50 मीटर घिसटी थी युवती
आगरा। ट्रांस यमुना कॉलोनी में आॅटो रिक्शे में बैठी युवती का मोबाइल फोन छीनने वाला लुटेरा उसे पचास मीटर तक घसीटता ले गया और मोबाइल फोन लेकर भाग गया। युवती ने घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाले और दो घंटे में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में रविवार की शाम को टूंडला के नगला बीच निवासी नीलम आॅटो रिक्शा से टूंडला जा रही थी। वह आॅटो के किनारे वाली सीट पर बैठी फोन पर किसी से बात कर रही थी। तभी मंडी समिति के पास एक बाइक सवार ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। युवती ने मोबाइल फोन कस के पकड़ा था। उसने मोबाइल नहीं छोड़ा। लुटेरा बाइक लेकर आगे बढ़ा तो युवती आटो रिक्शा से गिर गई, लेकिन उसके बाद भी उसने मोबाइल नहीं छोड़ा। वह काफी दूर तक घिसती हुई चली गई। आगे जाकर लुटेरा मोबाइल लेकर फरार हो गया।
युवती ने जैसे-तैसे स्वयं को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले उसने पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाले। उसमें लुटेरे की फोटो आ गई थी। युवती स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई है। उसने लुटेरे की फोटो अपने साथियों के साथ शेयर की। उसका एक साथी युवक को पहचानता था।
उसने लुटेरे की लोकेशन बताई। उसके बाद युवती ने वहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। लुटेरे ने बताया कि पहले भी 10-12 मोबाइल छीन चुका है। अकेले ही वारदात करता है। पहले एक बार जेल जा चुका है। पकड़े जाने के बाद वह कान पकड़कर माफी मांगता रहा। युवती की तहरीर पर पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है।
शाहगंज में तीन लुटेरे गिरफ्तार

आॅटो गैंग के तीन लुटेरों को शाहगंज पुलिस ने ईदगाह पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। शाहगंज क्षेत्र में भी राहगीरों से आॅटो गैंग के सदस्य मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपी जावेद, कामिल हुसैन और विनोद ने पुलिस को बताया कि वह तीनों दोस्त हैं। आॅटो में बैठकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूटते थे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त आॅटो, लूटे गया मोबाइल और नकदी बरामद की है।