आगरा। ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बिना ड्राइवर की कार अचानक चल पड़ी और कई पर्यटकों को घायल कर दिया। हादसा दिल्ली नंबर की एक कार से हुआ, जिसे बिना हैंड ब्रेक लगाए खड़ा किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कार अचानक पीछे की ओर बढ़ी, पार्किंग में मौजूद पर्यटक घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना ताजमहल पश्चिमी गेट की गाइड कैनोपी के पास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।
ताज महल की पार्किंग में बिना ड्राइवर की कार अचानक चल पड़ी

Leave a comment
Leave a comment