परिवार में मचा कोहराम, शाम को चांदपुर लोकसपुर गांव में गया था दावत खाने
सकीट। थाना क्षेत्र के चांदपुर लोकसपुर गांव में 17 वर्षीय किशोर का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किशोर सत्यवीर पुत्र नकसे लाल बुधवार शाम गांव में मंडप की दावत में गया था। दावत में डीजे पर नाच-गाना हो रहा था। परिवारवालों ने बताया कि पिता उसे बुलाने गए, लेकिन दोस्तों ने कहा कि वे उसे छोड़ देंगे। देर रात तक सत्यवीर घर नहीं लौटा। सुबह गांववालों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा और परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई रूप किशोर ने बताया कि उनका भाई रात में दावत में गया था, लेकिन सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला।
उन्होंने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस को शक के आधार पर हर पहलू की जांच करने के लिए कहा गया है। किशोर की मौत से परिवार में मातम पसरा है। मंडप की खुशियां गम में बदल गई हैं। परिवार और गांव के लोग हत्या की आशंका से सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलते ही सकीट थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों मृतक के परिवारीजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
परिवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।