आरपीएफ की क्राइम विंग ने किया खुलासा
आगरा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लैगेज पार्सल से चोरी करने वालों को आरपीएफ ने दबोच लिया है। आरपीएफ की क्राइम विंग में इस मामले को लेकर दिल्ली से लेकर हमीरपुर तक छानबीन कर आरोपियों के पास से 16 मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में अभी 175 मोबाइल और बरामद होने हैं। आरपीएफ की माने तो इस मामले में अभी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
आरपीएफ के आईजी एएन सिन्हा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देश पर जुटी आरपीएफ और क्राइम विंग ने बीते दिन नई दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में ट्रेनों से चोरी हुए मोबाइल का प्रयोग कर रहे दो लोगों को दबोच लिया। दोनों के बताएं अनुसार टीम ने हमीरपुर निवासी आमिर खान व इरशाद मोहम्मद को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 मोबाइल बरामद किए हैं। आगरा छावनी आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक शिशिर कुमार झा और क्राइम विंग के प्रभारी निरीक्षक योगेश राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते वर्ष 16 जून को तमिलनाडु एक्सप्रेस से 175 मोबाइल से भर दो कार्टून को चोरी किया गया था। इस मामले में अभी जांच जारी है। इसमें अभी और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई है।