आगरा। ताजमहल पर शनिवार सुबह गोल्फ कार्ट के लिए फिर से टूरिस्ट परेशान हुए। शिल्पग्राम पर लंबी लाइन लग गई। सिर्फ दो गोल्फ कार्ट ही चक्कर लगाती रहीं। जबकि ताजमहल के दोनों गेटों पर गोल्फ कार्ट की संख्या लगभग 40 है।इस समय टूरिस्ट का पीक सीजन चल रहा है। हर रोज 25 से 30 हजार टूरिस्ट ताजमहल देखने पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर भीड़ ज्यादा होती है। शनिवार को सुबह से ही ताजमहल पर काफी भीड़ रही। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को टूरिस्ट की संख्या 40 हजार तक पहुंचेगी। लेकिन गोल्फ कार्ट की कमी से टूरिस्ट परेशान हुए। कई घंटे तक लाइन में खड़े रहे। पूर्वी गेट पर सिर्फ दो गोल्फ कार्ट चल रही थीं। गाइडों ने बताया कि ताज कन्वेंशन सेंटर पर गोल्फ कार्ट लगा दी गई हैं। ताजमहल पर टूरिस्ट परेशान हो रहे हैं।प्रतिबंधित हैं वाहनताजमहल के 500 मीटर में किसी भी तरह के पेट्रोल और डीजल के वाहन प्रतिबंधित हैं। इसके लिए ही ताजमहल तक जाने के लिए गोल्फ कार्ट चलाई गई हैं। शिकायतों और मांग के बाद गोल्फ कार्ट की संख्या एडीए ने बढ़ाकर अब लगभग 40 कर दी है। इसके बाद भी आए दिन गोल्फ कार्ट को लेकर आए दिन पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।