पार्षद संजीव सिकरवार ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ।
‘कर दो केसरी के लाल व राम आएंगे’* पर थिरके बच्चे।
पूरे सदन में बच्चों के उत्साहवर्धन में गूंजे जय श्री राम के नारे ।
जनसंदेश आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 ए में स्थित गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में छठवाँ वार्षिक महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया I कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री संजीव सिकरवार जी* रहे। जो कि *आगरा नगर निगम के वार्ड नंबर 69 के पार्षद* के पद पर कार्यरत हैं। इस वर्ष कायर्क्रम के *प्रायोजक विजया इंटरनेशनल स्कूल, भारतीय जीवन बीमा निगम, मायका रेस्टॉरेंट, आरुष ट्रेडर्स,* इत्यादि रहे।वार्षिक महोत्सव का शुभारम्भ नर्सरी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा मंत्रोच्चरण के साथ कराया गया। उसके साथ ही कक्षा ए. के. जी. के बच्चों ने माँ सरस्वती वंदना का गायन भी किया।

दीप प्रज्वलन में *श्री विनोद कुमार जौहरी, प्रबंधक दिलीप जौहरी, प्रधानाचार्या हेमलता जौहरी, उप-प्रधानाचार्या राधा मिश्रा, गौरव जौहरी* इत्यादि भी उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य से हुयी। *राधा मिश्रा एवं हरिप्रिया* पूरे कार्यक्रम की संचालिका रहीं। इस वर्ष वार्षिक महोत्सव का शीर्षक *’चित्रहार’* था, जिसमें छात्र – छात्राओं ने पुराने गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये। राधा मिश्रा ने कार्यक्रम के बीच बीच में अभिभावकों से चित्रहार से जुड़े सवाल जवाब भी किये और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार भी दिए। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने अपने पुराने दिनों की याद को ताज़ा किया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने *’कर दो केसरी के लाल एवं राम आएंगे’* भजन पर पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देख कर पूरे सदन में जय श्री राम के नारे गूंजे तथा तालियों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर प्रस्तुतियां पेश की Iइस अवसर पर *प्रधानाचार्या हेमलता जौहरी एवं उप-प्रधानाचार्या राधा मिश्रा* ने संस्था में कार्यरत सभी अध्यापिकाओं को विभिन्न प्रकार के अवार्ड स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया, जिसमें हरिप्रिया को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका के अवार्ड मिला। साथ ही सभी छात्र छात्रों को पूरे वर्ष में हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार मैडल तथा सर्टिफिकेट के रूप में दिए गए। विद्यालय के *प्रबंधक दिलीप जौहरी* ने आश्वासन दिया की वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की वे अपने जीवन में सफल बने और बताया की वे आगे भी इस तरह के कार्यकमो का आयोजन करते रहेंगे I

*मुख्य अतिथि श्री संजीव सिकरवार जी* ने बताया की उनको बच्चों की प्रस्तुतियां बेहद ही पसंद आयीं। उन्होंने विधालय प्रबंधन को छठवें वार्षिक महोत्सव की शुभकामनायें दी एवं इतना सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने की तारीफ भी की। कार्यक्रम में *स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ अधिकारी श्री पूरन चंद वर्मा जी, जीतेन्द्र वर्मा जी, समाज सेविका ऋतू वर्मा जी*, आदि भी उपस्थित रहे। *जौहरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी* जिसके अंतर्गत विद्यालय संचालित है उसके *अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जौहरी* जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत एवं धन्यवाद दिया।कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में *दीप्ति शर्मा, नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, पूजा शर्मा, मानवी, कृतिका, दामिनी सोनी*, आदि अध्यापिकाओं का भी विशेष योगदान रहा।